01-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुणे एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले टग ट्रक से टकराया एयर इंडिया का विमान

Previous
Next

पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक प्लेन टेकऑफ से पहले एक टग ट्रक से टकरा गया। गनीमत रही कि प्लेन के टग ट्रक से टकराने के बाद कोई हादसा नहीं हुआ। फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही थी। जिस समय ये घटना हुई फ्लाइट में करीब 180 पैसेंजर सवार थे। अचानक हुई घटना से पैसेंजर भी घबरा गए थे। यात्रियों को तुरंत प्लेन से उतार लिया गया और उनके लिए तुरंत ही दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट का बंदोबस्त किया गया।

इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए 
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया विमान की आगे के प्वाइंट और लैंडिंग गियर के पास टायर को नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंमबर्स सुरक्षित हैं। घटना होते ही फ्लााइट में सवार सभी लोगों के लिए सुरक्षा के तहत इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि सभी लोगों को फ्लाइट से तुरंत ही बाहर निकाला गया और उनके लिए दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया। 
कब और कैसे हुई घटना
एयर इंडिया की फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही थी। पैसेंजर्स को लेकर जैसे ही प्लेन चलना शुरू हुआ जमीन पर विमान को चलाने के लिए इस्तेमाल टग ट्रक ने टैक्सिंग प्रक्रिया के दौरान विमान को टक्कर मार दी। डीजीसीए की ओर से मामले में जांच बिठाई गई है। डीजीसीए की जांच ऑपरेशंस प्रोटोकॉल और संभावित गड़बड़ियों को लेकर की जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस में कुछ दिन पहले काफी संख्या में कर्मचारियों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई थी। हालांकि फिलहाल वह मामला सुलझा लिया गया है।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27062059

Todays Visiter:15896