20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सडक पर बाइक तो खेत में बन जाता है टैक्टर

Previous
Next
अहमदाबाद। सोचो अगर सडक पर बाइक और खेत में टैक्टर बन जाए तो। जी हां, गुजरात के रमेशभाई के इनोवेशन ने यह कारनाम कर पूरे देश को चकित कर दिया। किसान रमेश भाई ने एक इनोवेशन तैयार किया है, जो सडक पर बाइक का काम करती है और खेत में ट्रैक्टर का काम करता है।

रमेशभाई भले ही सिर्फ सातवीं क्लास तक पढे हैं, लेकिन गाडी के कलपुजों की असली खासी समझ रखते हैं। लंबे वक्त से अपने खेतों के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाह रहे थे, लेकिन जेब ने इजाजत नहीं दी तो उन्होंने बॉडी, ऑटो रिक्शा के इंजन और मारूती वैन के गियर बॉक्स जैसे पार्ट्स को जो़डकर एक मिनी ट्रैक्टर बना डाला। इस इनोवेशन के लिए रमेशबाई को सिर्फ दो महीने का वक्त लगा।

करीब 60 हजार रूपए की रकम भी खर्च हुई। थो़डे से जुगाड के बाद ये मिनी ट्रैक्टर भी खेतों की कुछ वैसी ही जुताई कर लेता है, जैसा बडी-बडी कंपनियों के ट्रैक्टर करते हैं। रमेश भाई के इस मिनी ट्रैक्टर का इस्तेमाल अब गांव में उनके दोस्त भी करते हैं और कहते हैं कि जो काम बडा ट्रैक्टर 30 लीटर के डीजल में करता था, वो काम अब पांच लीटर तेल में हो जाता है।
                                                                                                                            सौजन्‍य- खास खबर
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566904

Todays Visiter:1997