17-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

श्रीगंगानगर में तस्कर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

Previous
Next

श्रीगंगानगर, राजस्थान के गंगानगर जिले में पुलिस ने एक बड़े स्मगलर की लाखों रुपए की जमीन को तहस-नहस कर दिया है। आज सुबह ही जमीन पर बुलडोजर सहित पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। एसपी के इशारा करते ही बुलडोजर चला और कुछ ही देर में सब कुछ ढेर हो गया। यह पूरा मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है।

तस्कर आकाश के आशियाने पर चला बुलडोजर
पुलिस ने बताया कि तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके उसे कमर्शियल यूज में लिया था। वह हीरोइन की तस्करी का काम करता है और कई बार पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन हर बार वह जमानत पर रिहा होकर फिर से यही काम करता है। वह काफी समय से फरार चल रहा है। इस बीच पुलिस की नजर उसकी संपत्तियों पर पड़ी जो उसने अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करके बना रखी थी।
अतिक्रमण से मुक्त कराई 1 करोड़ की जमीन
एसपी गौरव कुमार यादव ने कहा पुलिस मुख्यालय जयपुर से इस बारे में बातचीत की और वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद करीब 1 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला के द्वारा बनाए गए मकान दुकान सबको तोड़ दिया गया है। आकाश ने मीरा चौक से मौसम विभाग मुख्य रोड पर एवं गुरु हरिकिशन नगर कॉलोनी की दीवार पर कब्जा किया था और वहां पर बिल्डिंग खड़ी कर दी थी। लेकिन अब सब कुछ तहस-नहस कर दिया गया है।
भू माफिया और अपराधियों के घर चल रहे बुलडोजर
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार आने के बाद बड़े स्तर पर अपराधी भूमिया और बड़े अपराध करने वाले बदमाशों के निर्माण पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। इसी सप्ताह झुंझुनू जिले में शराब के ठेकेदार के मकान दुकान इसलिए तोड़ दिए गए थे। क्योंकि उसने एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। पुलिस प्रशासन ने उसके निर्माण पर बुलडोजर चला दिया उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27337646

Todays Visiter:16819