02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 ठिकानों पर CBI की रेड

Previous
Next

 कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट:  मिले कई अहम सबूत

नई दिल्ली, सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब घाटी पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPPL) के कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों के आठ राज्यों में स्थित 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा अन्य लोगों के ठिकानों पर भी की गई। रेड की यह कार्रवाई जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बागपत, नोएडा, पटना, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, नागपुर और चंडीगढ़ में की गई। सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने सुबह से ही छापेमारी की यह कार्रवाई शुरू कर दी थी।
क्या है मामला
सीबीआई ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई कीरू प्रोजेक्ट में सिविल वर्क के लिए दिए गए टेंडर में कथित भ्रष्टाचार को लेकर की गई। इस मामले में सीबीआई ने 20 अप्रैल 2022 को मुकदमा रजिस्टर्ड किया था। यह एफआईआर सीवीपीपीपीाल अधिकारियों, प्राइवेट कंपनी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ की गई थी। आरोप है कि कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में सिविल वर्क के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार किया गया। इसमें नियमों की परवाह ना करते हुए गड़बड़ी की गई।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर हुई छापेमारी
सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर भी छापेमारी की। आरोप है कि वैसे सीवीपीपीपीएल की 47वीं बोर्ड मीटिंग में चल रही टेंडर प्रक्रिया को कैंसल करने के बाद रिवर्स ऑक्शन के साथ ई-टेंडरिंग के माध्यम से फिर से टेंडर निकालने का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसे लागू नहीं किया गया और सीवीपीपीपीएल की 48वीं बोर्ड मीटिंग में आश्चर्यजनक तरीके से 47वीं बोर्ड मीटिंग के इस फैसले को पलट दिया गया। सीबीआई का कहना है कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कैश, फिक्स डिपोजिट, विभिन्न शहरों में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किए गए दस्तावेज, डिजिटल और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। इस मामले में जांच जारी है।
सूत्रों ने बताया कि यह मामला कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क के लिए दिए गए कांट्रेक्ट में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि टीम ने जिन 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें पूर्व राज्यपाल के गुरूग्राम में स्थित तीन फ्लैट भी शामिल हैं। एक इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की। एशियाड गेम्स विलेज के अपार्टमेंट में भी सीबीआई पहुंची। सीबीआई का कहना है कि गुरूवार की छापेमारी में उन्हें कई अहम सबूत मिले हैं।
साभार- नभाटा में मनीष तिवारी की रिपोर्ट
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26671048

Todays Visiter:10623