02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्‍वर्गीय रामचन्‍द्र धनोतिया की प्रथम पुण्‍य तिथि पर सीएम चौहान ने किया पौधरोपण

Previous
Next

मुख्यमंत्री चौहान ने नीम और करंज के पौधे रोपे, रहवासी समिति और पत्रकार राजेन्‍द्र धनोतिया के परिजनों ने किया पौध-रोपण, मुख्‍यमंत्री ने कहा- हम सबके थोड़े से प्रयास से हमारी धरती हरी- भरी व समृद्ध होगी। आइये, पर्यावरण के संरक्षण के इस पुनीत प्रयास में आप भी योगदान दीजिये, पौधे रोपियें। 

राजकाज न्‍यूज, भोपाल : सोमवार, मई 2, 2022, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में वरिष्ठ पत्रकार एवं राजकाज न्‍यूज के संपादक राजेंद्र धनोतिया एवं परिजनों के साथ अपने पिता स्व. श्री रामचन्द्र धनोतिया की प्रथम पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में नीम का पौधा लगाया। इस मौके पर राजेन्‍द्र धनोतिया की माता श्रीमती लीला देवी धनोतिया, भाई ओमप्रकाश, पत्‍नी श्रीमती वंदना एवं पुत्री कु. निष्‍ठा धनोतिया एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों ने भी इस मौके पर करंज के पौधे लगाए। उधर, इंदौर में भी स्‍वर्गीय श्री रामचन्‍द्र जी की स्‍मृति में पुत्रों प्रदीप धनोतिया एवं डॉ. गोपाल धनोतिया, श्रीमती सुभद्रा धनोतिया एवं कॉलेज के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया।

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने स्‍वर्गीय रामचन्‍द्र जी का पुण्‍य स्‍मरण करते हुए कहा कि - हम सबके थोड़े से प्रयास से हमारी धरती हरी- भरी व समृद्ध होगी। आइये, पर्यावरण के संरक्षण के इस पुनीत प्रयास में आप भी योगदान दीजिये, पौधे रोपियेे। आज लगाए पौधों में नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है। करंज, आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। चौहान ने इस अवसर पर भोपाल के स्‍मार्ट पार्क में वरिष्‍ठ पत्रकार एवं न्‍यूज वेबसाइट राजकाज. कॉम एवं राजकाज. इन के प्रधान संपादक राजेन्‍द्र धना‍ेतिया एवं उनके परिवार के साथ नीम का पौधा रोपा।
इस अवसर पर भोपाल कलेक्‍टर अविनाश लवानिया, एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर सचिन अतुलकर, भोपाल नगर निगम कमिश्‍नर के.वी.एस. चौधरी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। स्‍वर्गीय रामचन्‍द्र धनोतिया को विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं, वरिष्‍ठ अधिकारियों, समाजसेवियों, गायत्री परिवार के स्‍वजनों सहित परिजनों ने सोशल मीडिया एवं दूरभाष तथा मोबाइल के माध्‍यम से शोक श्रृद्धाजंली अर्पित की हैं।
इंदौर में भी किया गया पौधरोपण

स्‍वर्गीय रामचन्‍द्र जी की प्रथम पुण्‍य तिथि के अवसर पर भोपाल सहित इंदौर में परिजनों ने पौधरोपण के पुनीत कार्य के साथ ही जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम भी किया। इंदौर में  फिजिथेरेपी कॉलेज एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में वृक्षारोपण धनोतिया परिवार द्वारा किया गया। इस मौके पर डेंटल कालेज के रजिस्‍ट्रार डॉ. अमित रावत, फिजिथेरेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामहरि मीणा एवं डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर हेंमत शुक्‍ला एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यहां बता दें कि भोपाल की शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति द्वारा कॉलोनी में गीले कचरे से खाद बनाने और उस खाद का पेड़-पौधों में उपयोग करने के लिए कॉलोनीवासियों के सहयोग से अभियान चलाया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन-भागीदारी से सफाई संबंधी कार्य किये जा रहे है। समिति ने कॉलोनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर सीवेज से प्राप्त उपचारित जल का उपयोग पेड़-पौधों और उद्यान में करने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण में समिति के मोहन मिश्रा, श्रीमती उपमा मिश्रा, श्रीमती राखी अहिरवार, श्रीमती पूजा पटेल तथा रविशंकर गोस्वामी शामिल हुए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26664603

Todays Visiter:4178