14-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भीषण Heat wave के बीच दिल्ली सरकार ने स्‍कूलोंं में किया छुट्टियों का ऐलान

Previous
Next

दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत भीषण लू की चपेट में हैं। इस बीच दिल्ली के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूलों की 21 मई से लेकर 30 जुलाई तक बंद रहेंगे। यानी अब 1 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे। दिल्ली के तापमान की बात की जाए तो रविवार को नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में अधिकत तापमान 46.7 डिग्री तक रहा।

आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश ने कहा कि पूरा नॉर्थ वेस्ट इंडिया गर्मी और लू की चपेट में है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नॉर्थ मध्य प्रदेश में सीवियर हीट वेव की कंडीशंस बनी हुई हैं। इसलिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। इस हफ्ते भी गर्मी से किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपर्ट राजीव शर्मा ने बताया कि आजकल बहुत सी कंपनियां हैं, जिनके एसी 55 डिग्री सेल्सियस तक काम करते हैं। अगर सीधे सनलाइट में घर है तो शायद एसी कुछ कम काम करे। हां गाड़ियों के एसी जरूर इस मौसम में फेल हो रहे हैं, क्योंकि गाड़ी सीधे धूप में रहती है।
साभार-पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27282084

Todays Visiter:4708