03-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एमपी टूरिज्म का एक्सपर्ट शॉट भोपाल में 22 जून को

Previous
Next

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ से सीखेंगे फिल्ममेकिंग के गुर

प्रदेश में फिल्मांकन संभावनाओं एवं अवसरों पर होगा मंथन
भोपाल : मंगलवार, जून 20, 2023,  फिल्म एवं थियेटर से जुड़े कलाकार और विद्यार्थी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध विशेषज्ञों से फिल्ममेकिंग के गुर सीखेंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 22 जून को सुबह 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में एक्सपर्ट शॉट 3.0 का आयोजन किया जायेगा। एक्सपर्ट शॉट 3.0 का लाइव एमपी टूरिज्म के यूट्यूब पेज पर किया जायेगा ताकि फिल्म क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी व्यक्ति इसका लाभ ले सकें। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग, अधोसंरचना विकास में निवेश एवं स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के अवसरों को तलाशने के लिए विशेषज्ञों का फैमिलियराइजेशन टूर (परिचय यात्रा) और वर्कशॉप भी की जायेगी।
फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, प्रोड्यूसर और एक्टर्स होंगे शामिल
एक्सपर्ट शॉट के लिए प्रसिद्ध प्रोड्युसर एवं एक्टर सुश्री वाणी त्रिपाठी टीकू, मैजिक अवर फिल्म्स मुंबई के प्रोड्युसर समीर सरकार, जी स्टूडियो मुंबई के हेड ऑफ प्रोडक्शन एडं कमर्शियल्स सुमित खुराना, जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हेड सुश्री शोभा संत, वन एच मीडिया कंसल्टेंट मुंबई की फाउंडर सुश्री हेमलता उपाध्याय, सोनी पिक्चर्स इंटरटेन्मेंट मुंबई के प्रोडक्शन हेड धैर्यशील निम्बाल्कर, गुरु फिल्म्स से फिल्म प्रोड्युसर (तेलुगु) सुश्री सुनिता टाटी, लायंसगेट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (ओरिजनल्स) सुश्री मृणालिनी खन्ना, नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर (प्रोडक्शन मैनेजमेंट) पार्थ अरोड़ा, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्युसर एवं फाउंडर धीर मोमाया विशेष रूप से भोपाल आ रहे हैं।
भोपाल आ रहे सभी विशेषज्ञ, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स 21 जून को मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाएँ के साथ ही अधोसंरचना विकास हेतु निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। सभी अतिथिगण जनजातीय संग्रहालय और सांची का भ्रमण भी करेंगे।
फिल्म क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को देंगे मार्गदर्शन
उप संचालक (फिल्म्स) टूरिज्म बोर्ड युवराज पडोले ने बताया कि, 22 जून को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में ‘एक्सपर्ट शॉट सेशन’ होगा। सेशन में विशेषज्ञों द्वारा जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय और प्रदेश के नाट्य विद्यालयों में फिल्म निर्माण कोर्स कर रहे विद्यार्थी, फिल्म एवं थियेटर से जुड़े कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में संभावनाओं को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। दोनों ही दिन कार्यक्रमों में बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय एवं एमपीएसटीडीसी के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26681908

Todays Visiter:9918