20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत में जल्द बिकेगी उड़ने वाली कार

Previous
Next
जालंधरः हॉलीवुड की कुछ फिल्मों में आपने अक्सर आसमान में उड़ने वाली कारों को देखा होगा और थोड़ी देर के लिए हमारे मन में यह भी आता है कि ऐसी कार हमारे पास भी हो। आपका यह ख्वाब जल्द पूरा होने वाला है क्योंकि नीदरलैंड की कंपनी ऐसी कार तैयार करने में लगी है जो हवा में उड़ेगी और इस कार को वह भारत में भी लाएगी। इसलिए हो सकता है कि अगले दो साल में आपको अपने पास-पड़ोस में यह कार उड़ती नजर आए।

नीदरलैंड की कंपनी यूरोप एनवी ने आज बताया कि यह अनूठी कार भारत में 2018-19 तक आएगी। लेकिन यहां चुनिंदा लोग ही इसे खरीद पाएंगे क्योंकि बहुत कम कारें भारत में बेची जाएंगी। अगर आपकी तमन्ना भी सड़क और हवा दोनों में सफर करने की है तो आप अभी से इसकी बुकिंग करा सकते हैं। देश में इसके प्रति खासा उत्साह भी बताया जा रहा है। यूरोप एनवी ने बताया कि कुछ सरकारी संस्थानों और अस्पतालों के साथ-साथ सहारा समूह ने भी इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इस कार के सहारे कुछ ऐसे काम भी किए जा सकेंगे, जिनके बारे में अभी केवल सोचा ही जा सकता है।

यूरोप एनवी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट डिंजमैंस ने बताया कि इस निजी हवाई एवं जमीनी वाहन (पीएएलवी) को उतारने से पहले सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने आवश्यक सुरक्षा प्रमाणपत्र हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूरोप में इसे वर्ष 2018 की शुरुआत तक सभी सुरक्षा प्रमाणपत्र मिल जाने की उम्मीद है। उसके बाद वहां बिक्री शुरू हो जाएगी।

बहरहाल इस बेहद खास कार की चाबी आसानी से आपके हाथ में नहीं आएगी। इसके लिए आपको अपनी जेब भी बहुत हल्की करनी पड़ेगी। कंपनी के मुताबिक यूरोप में इसकी कीमत 4.99 लाख यूरो तय की गई है और भारत में एक यूरो लगभग 75 रुपए का है। फिलहाल इस कीमत में कर और शुल्क शामिल नहीं हैं।


Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568882

Todays Visiter:3975