25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्टीरियल) एवं अन्य पद

Previous
Next
भारतीय नौसेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) एवं अन्य ग्रुप-सी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय नौसेना भर्ती 2016 के तहत कुल 262 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) के लिए 246 पद एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल) के लिए 16 पद आवंटित हैं.

पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन होना आवश्यक है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल)(धोबी/बार्बर/ड्रेसर/वार्ड सहायिका/लैब अटेंडेंट) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन होना एवं सम्बन्धित ट्रेड में प्रवीणता हो.

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

रिक्ति विवरण;

कुल रिक्त पद- 262 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल)

चपरासी- 54 पद

चौकीदार- 35 पद

सफाईवाला- 157 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल)

धोबी-01 पद

नाई-01 पद

ड्रेसर- 02 पद

वार्ड सहायिका- 06 पद

लैब अटेंडेंट- 06 पद

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले.

परीक्षा की संभावित तिथि- 25 सितम्बर या 01 अक्तूबर 2016

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603525

Todays Visiter:5207