20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मोदी ने लॉन्च की 3 योजनाएं, 12 रु. में 2 लाख का बीमा

Previous
Next
कोलकता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें एक योजना पेंशन क्षेत्र की और दो बीमा योजनाएं हैं। पीएम मोदी ने तीनो योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को लॉन्च किया। इस मौके पर उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी बैंक खाता धारकों के लिए ये तीनों योजनाएं हैं।  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 साल के लोगों के लिए है। इस योजना के लिए सलाना 330 रुपए का प्रीमियम देना होगा जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए सलाना 12 रुपए का प्रीमियम देना होगा। दुर्घटना में अपाहिज होने पर भी पीड़ित को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े औद्योगिक घराने कम लोगों को रोजगार देते हैं। जिनके पास सुरक्षा का कवच नहीं उन्हें सुरक्षा देंगे। मैं प्रधान सेवक हूं, राजनेता नहीं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होने वालों लोगों को भी मिलेगा। गरीबों को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए एक साल में 330 रुपया खर्च करना बड़ी बात नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमीर लोग 12 रुपए देकर गरीबों का बीमा कराएं। हम मुद्रा बैंक का काम शुरू कर रहे हैं। जन-धन योजना एक आंदोलन बन गई।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में 115 जगहों पर ये तीनों योजनाएं शुरू हुईं। देश, सरकार और बैंक गरीबों के लिए हैं। इन योजनाओं से देश के गरीबों को एक नई शक्ति मिलेगी।गरीबों तक पहुंचे बिना विकास अधूरा। जन धन योजना में 15 करोड़ खाते खोले गए। गरीबों में बहुत अमीरी होती है। गरीबों को सहारा नहीं शक्ति चाहिए।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना:-

1- बीमा राशि दो लाख जो किसी भी कारण से मृत्यु होने की स्थिति में देय होगी।

2- बीमा अवधि एक साल (01 जून से 31 मई), हर साल 31 मई तक कराना होगा नवीकरण

3- 18 से 50 साल की आयु वर्ग के हर बैंक खाताधारक होंगे पात्र। आधार होगा मुख्य केवाईसी।

4- 330 रुपये होगी सालाना प्रीमियम राशि। 330 रुपये के प्रीमियम में 289 रुपये बीमा कंपनी (एलआईसी या अन्य) को मिलेगा, 3० रुपये एजेंट के खर्च पर जायेंगे और 11 रुपये बैंक को प्रशासनिक खर्च के रूप में मिलेंगे।

5-सदस्यता के लिए 31 मई तक करना होगा बैंक में आवेदन, ऑटो डेबिट से कटेगी प्रीमियम की राशि।

6- जिस बैंक में खाता होगा वहीं होगा मास्टर पॉलीसी होल्डर।

7 – सदस्यता की अधिकतम उम्र सीमा 5० साल। एक बार सदस्य बनने के बाद 55 साल की उम्र तक ले सकते हैं लाभ।

8- 55 साल की उम्र या बैंक खाता बंद होने या इसमें अपर्याप्त राशि होने पर समाप्त हो जायेगी सदस्यता।

9- एक से अधिक बैंक खातों के जरिये एक से अधिक सदस्यता लेने पर एक ही सदस्यता होगी वैध, अन्य का प्रीमियम होगा जब्त।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:-

दुर्घटना के कारण मृत्यु पर बीमा राशि 2 लाख। 12 रुपये होगी सालाना प्रीमियम राशि।

18 से 70 साल की आयु वर्ग के हर बैंक खाताधारक होंगे पात्र। आधार होगा मुख्य केवाईसी।
बीमा अवधि एक साल (01 जून से 31 मई), हर साल कराना होगा रिन्यू। एक साथ कई सालों या अनिश्चित अवधि के रिन्यू के लिए भी बैंक को दे सकते हैं निर्देश।

दुर्घटना में दोनों आँखों की दृष्टि पूरी तरह चली जाने और उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं होने, दोनों हाथों या दोनों पैरों के  इस्तेमाल लायक न.न रहने या एक आँख की रोशनी जाने और एक हाथ या पैर के इस्तेमाल लायक नहीं रहने पर बीमा राशि दो लाख।

एक आँख की रोशनी पूरी तरह चले जाने और उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं होने या एक हाथ या पैर का इस्तेमाल लायक नहीं रहने पर एक लाख की बीमा राशि।

योजना के शुरुआती अनुभव के आधार पर प्रीमियम राशि में हो सकती है बढ़ोतरी। पहले तीन साल तक बढ़ाेतरी नहीं करने की होगी पूरी कोशिश।

सदस्यता के लिए 31 मई तक करना होगा बैंक में आवेदन, ऑटो डेबिट से कटेगी प्रीमियम की राशि।

देर से सदस्यता लेने वालों को भी देनी होगी पूरी प्रीमियम राशि।

जिस बैंक में खाता होगा वहीं होगा मास्टर पॉलीसी होल्डर।
70 साल की उम्र या बैंक खाता बंद होने या इसमें अपर्याप्त राशि होने पर समाप्त हो जायेगी सदस्यता।

एक से अधिक बैंक खातों के जरिये एक से अधिक सदस्यता लेने पर एक ही सदस्यता होगी वैध, अन्य का प्रीमियम होगा जब्त।

12 रुपये के प्रीमियम में 10 रुपये बीमा कंपनी (एलआईसी या अन्य) को मिलेगा, एक रुपया एजेंट के खर्च पर जायेगा और एक रुपया बैंक को प्रशासनिक खर्च के रूप में मिलेगा।

अटल पेंशन योजना

 60 साल की उम्र से मिलना शुरू होगा पेंशन।

सरकार तय करेगी न्यूनतम पेंशन राशि।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर फोकस।
31 दिसंबर 2015 से पहले योजना में शामिल होने वालों के लिए सरकार हर साल अधिकतम 1000 रुपये का योगदान अपनी ओर से देगी।

एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार तथा पाँच हजार रुपये मासिक पेंशन का विकल्प।

18 से 40 साल की उम्र के ऐसे बैंक खाताधारक जिनकी आय करयोग्य नहीं है और जो किसी अन्य संवैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं, इसके पात्र होंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571000

Todays Visiter:6093