23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

साइना नेहवाल फिर बनी वर्ल्ड नंबर.1 बैडमिंटन खिलाड़ी

Previous
Next
नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बावजूद भारत की सायना नेहवाल गुरूवार को जारी हुई विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गई। 
 
सायना को गत रविवार को जकार्ता में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दिलचस्प है कि सायना हारने के बावजूद विजेता खिलाड़ी को पछाड़ फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है।  पहली बार विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली देश की स्टार खिलाड़ी सायना 82792 रेटिंंग अंक हासिल कर रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई जबकि लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली मारिन इस जीत के बावजूद अपने 80612 अंकों को ही बरकरार रख पाई हैं।   मारिन को गत चैंपियन होने के कारण एक भी अंक का फायदा नहीं हुआ है। गत वर्ष क्वार्टरफाइनल में हारने वाली सायना को इस वर्ष फाइनल में पहुंचने से 3600 अंकों का फायदा मिला है जिससे उनके अंकों की संख्या 82792 पहुंच गई।
 
सायना इस वर्ष 2 अप्रैल को पहली बार विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी और उसके बाद वह नंबर एक पर कुल 5 सप्ताह रही थीं। उनसे नंबर एक का स्थान 28 मई को छीना था। वह चार जून को तीसरे स्थान पर खिसकी थी, लेकिन 11 जून से नंबर दो पर चली आ रही थी। हालांकि दो बार की कांस्य पदक विजेता और चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची सिंधू (45690)को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह विश्व की 14वीं रैंक खिलाड़ी बन गई हैं।


Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588234

Todays Visiter:3478