07-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कार शोरूम फायरिंग केस में हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

Previous
Next

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में स्थित फ्यूजन कार शोरूम फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। यह घटना 6 मई की है जब फ्यूजन कार शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद की है, जिसमें 20-25 राउंड फायरिंग की गई थी और 7 लोग घायल हुए थे। घायल होने वालों में पश्चिमी जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में केतन नाम के शूटर को अरेस्ट किया था, जिसने बताया था कि ये हमला हिमांशु भाऊ के कहने पर किया गया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहबाद डेयरी में शूटर मौजूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी के पास पुलिस ने शूटर को घेरने की कोशिश की। लेकिन शूटर ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शूटर को मार गिराया। शूटर की पहचान अजय के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और आगे की जांच जारी है।
 
#WATCH | Delhi: Ajay aka Goli, a member of the Himanshu Bhau gang was killed in an encounter between Delhi Police and criminals. The encounter was done by the Counter Intelligence Unit of Special Cell in Rohini Sector 29 of the Shahbad Dairy Police Station area. Ajay aka Goli was… pic.twitter.com/vP45uJMSXr
— ANI (@ANI) May 17, 2024
हमले की पृष्ठभूमि
फ्यूजन कार शोरूम पर हुए हमले में केतन नाम के एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में केतन ने खुलासा किया कि इस हमले का उद्देश्य केवल डर फैलाना था। केतन ने बताया कि उसने अपने दो साथियों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया और वहां एक पर्ची भी फेंकी थी जिसमें गैंगस्टर नवीन बाली, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर का नाम लिखा था। इस हमले के पीछे हिमांशु भाऊ का हाथ था।
पुलिस की कार्रवाई
एनकाउंटर में अजय की मौत के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में किसी भी प्रकार के गैंगवार और अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश मिला है।
आगे की जांच
फिलहाल, पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हमले में और कौन-कौन शामिल थे और उनके क्या मकसद थे। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
 
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27161933

Todays Visiter:10844