01-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक होगा मतदान

Previous
Next
बालाघाट संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा
भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 18, 2024,  लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र-11 सीधी, क्र-12 शहडोल (अजजा), क्र-13 जबलपुर, क्र-14- मंडला (अजजा), क्र-15 बालाघाट एवं क्र-16 छिन्दवाड़ा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। केवल बालाघाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों क्र-108 बैहर (अजजा), क्र-109 लांजी एवं क्र-110 परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गये हैं।
मतदान दिवस को रहेगा अवकाश
मतदाताओं की सुविधा के लिये उपरोक्त 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (19 अप्रैल) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।
वोटर टर्न-आउट एप एवं सीईओ एमपी की वेबसाईट से नागरिक ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी
मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in पर मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें निर्भय होकर करें मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 के विभिन्न चरणों में मतदान जरूर करने का आह्वान किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि 19 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है।
राजन ने कहा है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। उन्होंने राज्य के प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है। श्री राजन ने कहा है कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
श्री राजन ने कहा है कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सहज, सुगम और समावेशी बनाने के लिये 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गयी हैं। "सक्षम एप" से दिव्यांग मतदाता अपने लिये व्हील चेयर या अन्य जरूरी सहायक उपकरण के लिये अनुरोध कर सकते हैं। बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान केंद्रों में छाया एवं पीने के लिए ठंडा पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26660203

Todays Visiter:8425