26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तीसरे टेस्ट के लिये कमर कस चुके हैं- विराट

Previous
Next

नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज कब्जाने से एक कदम दूर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टीम नागपुर में तीसरे टेस्ट के लिये कमर कस चुकी है.

सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम के युवा कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा‘‘ हम मैच को लेकर आस्त हैं और टेस्ट के लिये कमर कस चुके हैं.

हमारी टीम तैयार है.’’ यदि भारत 25 से 29 नवंबर तक यहां खेले जाने वाले टेस्ट को जीत जाता है तो वह चार टेस्टों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना लेगा. दूसरा मैच वष्रा के कारण ड्रा रहा था.

इस बीच फिटनेस समस्या से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस बात से कोई फर्क पड़ेगा कि स्टेन खेलेंगे या नहीं. हमने पहले भी उनके खिलाफ काफी रन बनाए हैं और उनकी उपस्थिति या गैरमौजूदगी से कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है.

हम सभी को एकसमान ही देखते हैं.’’ स्टेन पूरी तरह फिट नहीं हैं जिसके कारण टीम में उनके कवर के तौर पर मच्रेट डी लांगे को शामिल किया गया है.

टीम में निरंतर अलग अलग संयोजन उतारने वाले विराट ने टेस्ट में किसी तय क्रम को लेकर पूछे जाने पर कहा‘‘ मेरे हिसाब से आलराउंडर के एक क्रम को लेकर ही कुछ बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा तो टीम प्रबंधन ने बहुत अधिक बदलाव नहीं किया है. ’’
उन्होंने कहा‘‘ टेस्ट टीम में मुझे लगता है कि परिस्थितियों के हिसाब से हमारे पास कुछ आलराउंडर होने चाहिये. हमारे पास एक स्पिन और एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर होना चाहिये. लेकिन इसके अलावा हमने बहुत बदलाव नहीं किये हैं और न ही किसी को बाहर किया है. हम उस एक स्थान के लिये कुछ बदलाव करेंगे लेकिन वह स्थिति के अनुसार ही होगा. ’

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607444

Todays Visiter:1543