17-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प को पूरा करे कार्यकर्ता - विष्णुदत्त शर्मा

रांची,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को झारखंड की गोड्डा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में देवघर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आज आम जनता में यह वातावरण बना हुआ है कि विकास और गरीब कल्याण का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज गति से हुआ है। मोदी ने पिछले दस सालों में हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं और इस क्षेत्र में पिछले सालों में हुए विकास कार्यों को घर-घर जाकर जनता को बताना है, ताकि प्रंचड जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत किए जा सकें। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। 
2047 तक भारत बनेगा विश्व गुरू 
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में लगातार तेज गति से विकास हो रहा है और दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया के कई देश अब भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांरटी दी है कि तीसरी बार केंद्र में सरकार आने के बाद अगले पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प को पूरा करे कार्यकर्ता
शर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे बाबा वैद्यनाथ की धरती पर आने और काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले सालों में उनके नेतृत्व में इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, जिसके चलते जनता का समर्थन उनके साथ है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यहां मतदान अंतिम चरण में 1 जून को होगा। बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को तब तक सक्रियता के साथ डटे रहना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को वोटिंग परसेंट बढ़ाने का मंत्र देते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़ी जिम्मेदारी निभाना होगी और निरंतर संपर्क करते हुए हर घर से मतदाताओं को निकलवाना होगा। तभी हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के पार्टी के संकल्प को पूरा किया जा सकेगा। श्री शर्मा ने कहा कि मतदान वाले दिन सबसे पहले सभी कार्यकर्ता स्वयं मतदान करें, अपने परिवार से मतदान कराएं और उसके बाद अपने पड़ोस के चार परिवारों से भी मतदान कराएं।
इस अवसर पर लोकसभा उम्मीदवार निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी उपस्थित रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27331406

Todays Visiter:10579