15-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इंदौर में बीजेपी का खेल, कांग्रेस प्रत्‍याशी बम का नामांकन वापिस कराया, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा

Previous
Next

एमपी में 'सूरत' जैसा खेल! इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, कैलाश विजयवर्गीय ने कार में साथ बैठाया, भाजपा में किया स्वागत

इंदौर, भोपाल,   मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार झटकें लग रहे हैं। पहले बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने और कार्यकर्ताओं को शामिल करने का क्रम चला जो अब भी जारी हैं। सोमवार को और भी बड़ा झटका कांग्रेस को लगा जब यह खबर आई की कांग्रेस के अधिकृत उम्‍मीदवार अक्षय कांति बम ने कलेक्‍ट्रेट जाकर अपनी उम्‍मीदवारी वापिस ले ली। हालांकि अभी तक बम बीजेपी में शामिल नही हुए है, लेकिन प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बम का बीेजेपी में स्‍वागत करने संबंधी पोस्‍ट अपने एक्‍स अकाउंट पर की है। माना जा रहा है कि बम शीघ्र ही बीजेपी में भी शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव के दो चरण खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से पुष्टि की कि बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें बम उनके साथ कार में बैठे नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। मेंदोला विजयवर्गीय के भरोसेमंद सहयोगी हैं। मंत्री ने कहा कि बाम का भाजपा में शामिल होने के लिए स्वागत है। ऐसे में अब इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है। इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में अक्षय ने चार नंबर सीट से टिकट मांगा था। लेकिन, कांग्रेस ने तब उन्हें टिकट नहीं दिया था। लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। 
विजयवर्गीय ने कहा, ''इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।''
कैलाश विजयवर्गीय ने एक्‍स पर पोस्ट किया फोटो
कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और एमआईसी मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। कुछ देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। वे अक्षय को लेकर सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। उधर, बम के अचानक नामांकन वापस लेने से कांग्रेस नेता नाराज हैं, वे उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं।
हत्या के प्रयास का केस था चर्चा में
बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के 17 साल पुराने एक केस में पुलिस ने नामांकन वाले दिन हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी थी। भाजपा ने इस आधार पर बम का नामांकन खारिज करने की मांग की थी कि अक्षय ने शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया है। लेकिन, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने भाजपा की आपत्ति को खारिज कर दिया था। इस मामले में बम को 10 मई को कोर्ट में हाजिर होना है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय बम के निवास पर पुलिस तैनात हो गई है। पुलिस को आशंका है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बम के निवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान तोड़फोड़ न हो, इसलिए पुलिस तैनात की गई है।
उम्मीदवारों को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास और देश के आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर है। कांग्रेस की हालत यह है कि उम्मीदवार भी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते हैं। इंदौर के उम्मीदवार आज भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस देश के विनाश की ओर ले जा रही है, इसलिए अब उसके उम्मीदवार भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं।  
इंदौर कांग्रेस मुक्त
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर कांग्रेस मुक्त। कांग्रेस मैदान से गायब। कांग्रेस उम्मीदवार वापस। देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें। इसके बाद अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
कांग्रेस: ऐसी घटनाएं और देखनी हैं 
अक्षय कांति बम के नाम वापसी पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि हमारा संघर्ष षड्यंत्रकारी और एकाधिकार वाली पार्टी से है। हमें अभी और भी ऐसी घटनाएं देखनी है। भाजपा से हमारा संघर्ष है। थोड़े बहुत आस्तीन के सांप और बचे हुए हैं, यह निकल जाएं तो पूरा विष निकल जाएगा।
चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हार 
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर में प्रत्याशी विहीन हुई कांग्रेस। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अक्षय कांति बम ने नामाकंन वापस लिया। भाजपा अबकी बार 400 पार, चुनाव से पहले ही हुई कांग्रेस की हार।
खड़े हो रहे सवाल
इस राजनीतिक भूचाल के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बम ने नामांकन ने वापस क्यों लिया? राजनीति के जानकार इसकी कई वजहें बता रहे हैं। सबसे बड़ी वजह है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनकी अवहेलना. बताया जाता है कि जिस वक्त अक्षय कांति बम नामांकन दाखिल करने गए थे, उस वक्त कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनके साथ नहीं था। वे नामांकन के वक्त अकेले पड़ गए थे। इसके अलावा जब वे प्रचार करने निकले तब भी उनका वरिष्ठ नेताओं ने साथ नहीं दिया. इन सब बातों से बम नाराज थे। उन्होंने एक जगह ये बात भी कही थी, मैं जानता हूं कि कांग्रेस मुझे ‘बलि का बकरा’ बना रही है।
कांग्रेस ने जिस नेता का सोचा, उसने छोड़ी पार्टी
गौरतलब है कि, इस लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं था। उसने जिस भी नेता को उम्मीदवार बनाने का सोचा, वह बीजेपी में शामिल हो गया। कांग्रेस को इंदौर में सबसे बड़ा झटका संजय शुक्ला के रूप में लगा। संजय एक वक्त कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। वे कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी बने। लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संजय ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया।

यहां यह भी बता दे कि खजुराहो सीट गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई थी, लेकिन वहां की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26837216

Todays Visiter:7925