27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

'शैतान' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, फिल्म ने बना डाले कमाई के 5 बड़े रिकॉर्ड

Previous
Next

'शैतान' 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुई है. 'शैतान' को पर्दे पर आए 14 दिन हो गए हैं और दर्शक अब भी थिएटर्स में फिल्म से जुड़े हुए हैं. अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शुरुआत से ही शानदार कमाई कर रही है और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म दमदार कारोबार कर रही है.

अजय देवगन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन करके पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. 'शैतान' ने वर्ल्डवाइड के साथ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. कलेक्शन के मामले में अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को पछाड़ दिया है.
2024 की दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म बनी 'शैतान'
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो 'शैतान' ने अपने 14 दिनों की कमाई के साथ दुनिया भर में 162 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ 'शैतान' ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को शिकस्त दे दी है. बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड 'शैतान' ने अपने नाम कर लिया है.
अजय देवगन ने अपनी इन हिट फिल्मों को पछाड़ा
'शैतान' के जरिए अजय देवगन ने अपनी ही कई फिल्मों को धूल चटा दी है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने अब तक 'दे दे प्यार दे' (103.64 करोड़), 'रेड' (103.07 करोड़), 'सन ऑफ सरदार' (105.03 करोड़), 'बोल बच्चन' (102.94 करोड़), 'सिंघम' (100.30) और 'गोलमाल 3' (106.34) जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्श को मात दे दी है.
अजय देवगन की 14वीं 100 करोड़ फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' ने कुल 114.37 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी. 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के बाद 'शैतान' अजय देवगन के करियर की 14वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. 
शाहरुख खान को दी शिकस्त!
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है. अब तक सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है. एक्टर ने अब तक 17 सौ करोड़ी फिल्में दी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी अब तक 16 फिल्में सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं. तीसरे नंबर पर पहले शाहरुख खान ने थे लेकिन 'शैतान' के साथ अब ये जगह अजय देवगन ने अपने नाम कर ली है.
साभार- एबीपी न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26618890

Todays Visiter:5178