19-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने, बिना गणवेश धारण कर काम पर आने वाले दरोगा को कारण बताओ नोटिस

Previous
Next

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, खुली भूमि पर गंदगी करने वाले भू स्वामी पर होगी चालानी कार्यवाही एवं अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

 भोपाल, 14 अप्रैल 2024  शहर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सभी दुकानों पर दो-दो डस्टबिन रखवाने, रानी कमलापति स्टेशन व शैतान सिंह चौराहा, 1100 क्वार्टर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, संत हिरदाराम नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कचरा, सी.एण्ड.डी वेस्ट, गाद आदि साफ कराने, वनट्री हिल्स क्षेत्र में जलापूर्ति का समय निर्धारित करने व सीवेज संबंधी शिकायतों के निराकरण करने, खुली भूमि पर गंदगी करने वाले भूस्वामी पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही बिना गणवेश धारण किए कार्य स्थल पर उपस्थित होने, साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने वाले दरोगा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रातः जोन क्र. 07 के अंतर्गत वार्ड क्र. 33 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था एवं कचरा पृथक्कीकरण को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु स्थानीय दुकानदारों से चर्चा कर गीले-सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 05 के सामने से अतिक्रमण हटाने तथा शैतान सिंह चौराहा मार्ग से 1100 क्वार्टर मंदिर के बीच ग्रीन बेल्ट में किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही जोन क्र. 06 एवं 10 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम व अतिक्रमण प्रभारी के समन्वय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ के वनट्री हिल्स, चंचल चौराहा, स्टेशन रोड, सेवा सदन, बैरागढ़ थाना, शिव शक्ति नगर, मोचीपुरा, बेहटा गांव आदि क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान नालियों की सफाई के दौरान निकली गाद व अनेक स्थानों पर कचरा, सी.एण्ड़.डी वेस्ट आदि पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। नारायन ने वनट्री हिल्स क्षेत्र में पेयजल, सड़क पर बेहता पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जलापूर्ति के समय को पुनः निर्धारित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने इस दौरान स्थानीय रहवासियों से भी चर्चा की और सीवेज की समस्या का समाधान किए जाने के निर्देश दिए। 
निगम आयुक्त नारायन ने जोन क्र. 20 के अंतर्गत वार्ड क्र. 06 में टाटा मोटर्स एवं महिन्द्रा शोरूम के समीप खुली भूमि पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित भूस्वामी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्र. 06 के दरोगा द्वारा कार्य स्थल पर गणवेश धारण न करने तथा हलालपुर बस स्टैंड के पीछे सी.एण्ड.डी वेस्ट, कचरे के ढेर तथा चौराहें एवं सेंट्रल वर्ज व सड़क किनारे धूल, कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित दरोगा तमोली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26895955

Todays Visiter:9676