21-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर धूल भरी आंधी के चलते घटी विजिबिलिटी

Previous
Next

दिल्ली-एनसीआर में झुलसाती गर्मी के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है। राजधानी में देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलीं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन विजिबिलिटी कम हो गई। मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भी इस घटनाक्रम को लेकर एक अपडेट जारी किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्‍ली-एनसीआर में इस वक्‍त 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्‍स हेंडल पर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी। इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26909462

Todays Visiter:1745