30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कम पैसों में कैसे करें Gold में निवेश, 5 सबसे बेस्ट ऑप्शन

Previous
Next

सोने की बढ़ती कीमतों के चलते हर कोई गोल्ड में निवेश करना चाहता है। पिछले 5-6 सालों की बात करें तो सोना 40 हजार से 70 हजार रुपए पहुंच चुका है। ऐसे में लोग गोल्ड में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन कई बार वो कन्फ्यूज रहते हैं कि सोने में निवेश कैसे करें ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके। वैसे, गोल्ड में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है। वहीं जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं। जानते हैं सोने में निवेश करने के 5 सबसे बेस्ट ऑप्शन क्या हैं।

1- गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड फंड (ETF)
सोने को शेयरों की तरह खरीदा या बेचा भी जा सकता है। इस सुविधा को ही Gold ETF कहते हैं। ये एक तरह से म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। आप इसे गोल्ड की एक्चुअल कीमत के आसपास खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपके पास ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें सोने को यूनिट के रूप में खरीदा जाता है। एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट हाई प्योरिटी वाले सोने द्वारा समर्थित 1 ग्राम सोने के बराबर होती है। इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिल जाती है।
2- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds)
सोने में निवेश का दूसरा ऑप्शन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। ये एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करता है। इसका मूल्य सोने के वजन के हिसाब से होता है। अगर बॉन्ड एक ग्राम सोने का है, तो उसकी कीमत एक ग्राम सोने के बराबर होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.5% का ब्याज भी मिलता है। इसमें निवेश के लिए भी सोने की शुद्धता का कोइ डर नहीं होता। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए भी डीमैट अकाउंट जरूरी होता है।
3- फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)
सोने में निवेश के लिए आप फिजिकल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट ज्वैलरी खरीदने को गोल्ड में निवेश का अच्छा ऑप्शन नहीं मानते, क्योंकि इस पर मेकिंग चार्ज और जीएसटी देनी पड़ती है। ऐसे में आपको इसमें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। वहीं, जब आप इसे बेचते हैं तो सबसे पहले इसकी शुद्धता पर सवाल उठाए जाते हैं और फिर आपको उसे कम कीमत पर बेचना पड़ता है।
4- डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
इसके अलावा आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन से भी सोने में निवेश कर सकते हैं। ये सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके जरिये आप अपनी सहूलियत के मुताबिक जब चाहें गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके जरिए आप शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। ज्वेलरी मेकिंग का खर्च नहीं आता और इसे फिजिकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने की झंझट भी नहीं होती।
5- गोल्ड माइनिंग कंपनियों के शेयरों में निवेश
भारत में सोने में निवेश करने का एक और बेहतर ऑप्शन है। भारत में 500 से ज्यादा Gold माइनिंग कंपनियां हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है। इन कंपनियों के शेयरों की कीमत भी सोने के दाम के साथ घटती-बढ़ती रहती है। ऐसे में गिरावट के समय इनमें निवेश कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26651415

Todays Visiter:8943