30-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विकास के मॉडल छिंदवाड़ा की जनता परेशान है, विकास को तरस रही है - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Previous
Next
छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर,  वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 माह के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो एक छिंदवाड़ा मॉडल भी आया। इस मॉडल को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की तैयारी थी, लेकिन विकास के इस छिंदवाड़ा मॉडल में तो यहां की जनता ही परेशान है। छिंदवाड़ा के लोग विकास को तरस रहे हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वे छिंदवाड़ा मॉडल का उदाहरण बताते फिर रहे हैं। 1977 से छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें माथे पर बिठा रखा है। 44 सालों से उनके घरों में हेलीकाप्टर उतर रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा के लोगों को उन्होंने कभी हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठाया। अब भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है कि इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर हेलीकाप्टर में बैठाकर बड़े अस्पताल पहुंचाएंगे। कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर को नहीं बनने देने के सब षड्यंत्र रच लिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने श्रीराम मंदिर का रास्ता खोल दिया। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। वे छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में चौरई विधानसभा के धनोरा, बालाघाट लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के समर्थन में वारासिवनी विधानसभा के रामपायली, मंडला लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में डिंडौरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडला में रोड शो भी किया।
500 वर्षों के बाद श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुराए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज से 17 लाख साल पहले भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे। भगवान श्रीराम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि की रामनवमीं के दिन दोपहर 12 बजे उनका प्राकट्य हुआ। इस बार की रामनवमीं भी देशवासियों के लिए बेहद अहम रही। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुराए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीराम मंदिर में ऐसी रचना बनाई गई कि सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर पड़ेगी। भगवान सूर्यनारायण उनके मस्तक पर तिलक लगाकर जय जयकार का दुनिया में उद्घोष करवाएंगे। देश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वचन दिया था और हमारे अपने वचन के मामले में कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है।
44 सालों से झूठ बोलकर कर रहे हैं गुमराह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 44 साल से छिंदवाड़ा के लोग कमलनाथ का साथ दे रहे हैं और वह कह रहे हैं कि मैं तपस्या कर रहा हूं। तपस्या वो नहीं, ये लोग कर रहे हैं जो यहां बैठे हैं। कमलनाथ तो छिंदवाड़ा के लिए समस्या बन गए हैं। वे 44 साल से झूठ बोल रहे हैं और छिंदवाड़ावासियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कितने उदार मन वाले हैं। 44 साल से आपके विचारों का सपना सिर्फ सपना ही बना हुआ है। वे लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कि अब कर देंगे, अब कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। इतने सारे लोग बोल रहे हैं कि हमारे यहां कुछ नहीं हुआ और वो कह रहे हैं, छिंदवाड़ा मॉडल दुनिया में दिखाऊंगा। ऐसा कोई झूठा आदमी मिलेगा क्या कहीं पर जो लगातार आश्वासन ही देता रहे। उन्होंने छिंदवाड़ा को अपनी जागीर बना लिया है, क्योंकि 8 बार खुद बन गए, 9वीं बार पत्नी को बना दिया, 10वीं बार बेटे को बना दिया और अब फिर बेटे को बना रहे हैं। 15 माह उनकी सरकार रही, कमलनाथ खुद मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में भी मंत्री रहे, कई पॉवरफुल पदों पर रहे, लेकिन फिर भी छिंदवाड़़ा के लिए कुछ नहीं किया।
ये रहे मौजूद
छिंदवाड़ा में आयोजित सभा में पं. रमेश दुबे, गंभीर सिंह, लखन वर्मा, कमलेश वर्मा, श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी, सेल कुमारी, श्रीमती कुसुम, परसराम वर्मा, चूड़ामन, हरिशचंद्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डिंडौरी में आयोजित सभा में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, सुरेंद्रपाल सिंह, पंकज सिंह टेकाम, नरेंद्र सिंह राजपूत, डॉ सुनील जैन, अशोक अवधिया, श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, सुरेंद्र कुमार चौबे, राजेंद्र पाठक, सुशीला मार्को, सुनीलदत्त तिवारी, राकेश परस्ते, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, राकेश शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बालाघाट की सभा में जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे, विधायक प्रदीप जायसवाल, पार्टी प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी, सुश्री मौसम बिसेन, गौरव पारधी, रमेश भटेरे, श्रीमती लता ऐलकर, श्रीमती माया उइके, श्रीमती पुष्मा अमूले, सरिता दादरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मैं नेता नहीं, मामा और भैया हूं, मोदी ने अद्भुत भारत बनाया है - शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी के पावन पर्व पर विदिशा के किलेंदर स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मंडली के साथ जमीन पर बैठकर भजन भी गाए। पूर्व सीएम ने कहा कि, राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं राम हमारे रोम-रोम में रमें हैं हर सांस में बसें हैं। बिना राम के ये देश पहचाना नहीं जा सकता। श्री चौहान ने कहा कि, मैं भगवान से सिर्फ यही मांगता हूं कि, मुझे धन, बल, विद्या, स्वर्ग और मुक्ति नहीं चाहिए, मुझे तो मरने के बाद बार-बार इसी जनता के बीच पैदा करना ताकि सेवा कर सकूं। जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।
कांग्रेस में कुछ नहीं बचा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की सबड़े बड़ी नेत्री मैडम सोनिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रायबरेली से इंदिरा जी भी चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब रायबरेली से कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव लड़ते थे लेकिन वो भी अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए हैं, रणछोड़दास बन गए हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने तो चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हे पता है कि, हम हार जाएंगे। अब कांग्रेस समाप्ति की ओर है, कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस के अच्छे विचारवान नेता कांग्रेस छोड़कर देश के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहें हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि, कांग्रेस के जो नेता खुद अपना क्षेत्र छोड़क भाग रहें हों वो दूसरों को क्या जिताएंगे।  
भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी -  विष्णुदत्त शर्मा
लोकसभा चुनाव में पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रही है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि वह फॉरवर्ड ब्लॉक जैसे संगठन का समर्थन कर रही है। फॉरवर्ड ब्लॉक संगठन वामपंथी विचार धारा को अपनाता है और नक्सलवाद व माओवाद का समर्थन करता है। खजुराहो में कांग्रेस पहले ही मैदान छोड़ चुकी है। इंडी गठबंधन के उम्मीदवार को भी यहां की जनता नकार चुकी है। खजुराहो सहित समूचे मध्यप्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत से जिताने का निर्णय कर चुकी है। भाजपा मध्यप्रदेश की सभी 29  लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनाव कार्यालय में कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व पार्षद सहित करीब 400 कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा मुड़वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इसके पश्चात पन्ना जिले के रैपुरा, मोहन्दरा व  सिपरिया मंडल के दर्जन भर से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शोभायात्रा में भी शामिल हुए।
कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सहित पार्षद, अधिवक्ता व समाजसेवी पार्टी में हुए शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व पार्षद राजकिशोर यादव, श्रीमती शीला सोनी, अधिवक्ता रवीन्द्र गुप्ता, युवक कांग्रेस नेता संजय जायसवाल, विनोद छिरोल्या सहित 400 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में सभी को परिवार जैसा स्नेह मिलेगा। आज रामनवमी का बड़ा सौभाग्यशाली दिन है, आज इस अवसर पर आज सभी भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी को भाजपा में परिवार जैसा मान-सम्मान मिलेगा।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26650690

Todays Visiter:8218